Friday 22 July 2016

राष्ट्र ध्वज तिरंगे को किस ने डिज़ाइन किया था?

राष्ट्र ध्वज तिरंगे का डिज़ाइनर कौन था? जब भी is सवाल का जवाब ढूंढने के लिए इंटरनेट से लेकर इतिहास की किताबों को छाना राष्ट्र धवज के डिज़ाइनर के रूप में हमेशा पिन्गल्ली वेंकैय्या जी का ही नाम मिला जब्कि ये सारा सरासर ग़लत है. 

राष्ट्र ध्वज का डिज़ाइन हैदराबादी मुस्लिम महिला सुरैय्या तैय्यब जी ने किया था. ब्रिटिश इतिहासकार 'ट्रेवोर रॉयल' नें अपनी किताब  “The Last Days of the Raj” में लिखा है कि भारत के राष्ट्र ध्वज का डिज़ाइन बदरुद्दीन तैय्यब जी की पत्नी सुरैय्या तैय्यब जी ने दिया था जिसे 17 जुलाई 1947 को अधिकारिक रूप से मान्यता दे दिया गया. जाने किस नियत और उद्देश्य से इतिहास के पन्नों से मुसलमानों की उपलब्धियाँ खुरची जा रही हैं.

राष्ट्र ध्वज की असली डिज़ाइनर के बारे में सही जानकारी के साथ-साथ सभी देशवासियों को राष्ट्र धवज के 69 वें जन्मदिवस की अनेकानेक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ. 

ज़्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़ें :

No comments:

Post a Comment